Home » भारत में लाखों वार्डसएप अकाउंट अचानक हुए बंद, मेटा कंपनी ने बताई चौकाने वाली वजह
देश

भारत में लाखों वार्डसएप अकाउंट अचानक हुए बंद, मेटा कंपनी ने बताई चौकाने वाली वजह

भारत व्हाट्सप्प लांच करने वाली मेटा कंपनी ने अचानक बड़ा एक्शन लिया हैं। मेटा ने देश के भीतर लाखो की संख्या में व्हाट्सएप एकाउंट को स्थाई तौर पर बंद कर दिया हैं।दरअसल कम्पनी ने जिन खातों को प्रतिबंधित किया हैं, उन खातों की संख्या लगभग 36.77 लाख के लगभग है। रिपोर्ट के अनुसार उक्त सभी अकाउंट को आपत्तिजनक बताया जा रहा है। कंपनी ने बताया कि उन्हें आईटी नियमों के तहत इन खातों के संबंध में शिकायत मिली थी, जिसके बाद कंपनी ने एकाउंट बंद करने का निर्णय लिया। मेटा ने यह भी बताया हैं की इनमे से 13.89 अकाउंट को बिना यूजर्स की शिकायत मिलें ही सक्रियता के साथ बंद कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि दो अरब से भी ज्यादा यूजर्स लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते हैं। वही भारत में इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। फैमिली और फ्रैंड्स से कनेक्ट रहने के लिए यूजर्स इसका काफी इस्तेमाल करते हैं। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि दिसंबर में 1,607 शिकायत मिली, जो इससे पिछले महीने की 946 शिकायतों से 70 फीसदी ज्यादा है। 1,607 शिकायतों में से 1,459 यानी 91 फीसदी शिकायतें अकाउंट ब्लॉक करने के बारे में थी। हालांकि, कंपनी ने केवल 164 शिकायतों पर एक्शन लिया है। इसके अलावा 13 रिपोर्ट सेफ्टी से जुड़ी हुई थी। आईटी नियम और वॉट्सऐप की पॉलिसी का उल्लंघन करने पर ही कंपनी अकाउंट पर बैन लगाती है।

Search

Archives