Home » पांच लाख के ईनामी माओवादी नेता ने किया आत्मसमर्पण, सहयोगियों से की ये अपील…
देश

पांच लाख के ईनामी माओवादी नेता ने किया आत्मसमर्पण, सहयोगियों से की ये अपील…

लातेहार (झारखंड)। माओवादी हमलों से जुड़े 60 मामलों में वांछित दशरथ उरांव उर्फ रोशन ने पुलिस महानिरीक्षक पलामू राजकुमार लकड़ा, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजान और सीआरपीएफ कमांडेंट केडी जोशी की मौजूदगी में एसपी कार्यालय में आत्मसर्मपण कर दिया। प्रतिबंधित माओवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एक उप-क्षेत्रीय कमांडर ने सोमवार को लातेहार जिले में सुरक्षा बलों के सामने खुद को सरेंडर किया। पुलिस ने बताया कि उसके सिर पर 5 लाख रूपए के ईनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस के अनुसार दशरथ उरांव के 60 मामले बालूमाथ, लातेहार, चंदवा, हेरहंज, मनिका, टंडवा और कुंडा के पुलिस थानों में दर्ज किए गए थे।
मीडियाकर्मियों को दशरथ उरांव ने बताया कि वह पिछले 19 साल से भाकपा (माओवादी) और टीएसपीसी की गतिविधियों से जुड़ा हुआ था। उरांव ने बताया कि 2016 तक भाकपा (माओवादी) के साथ था और फिर टीएसपीसी में चला गया। सरकार की आत्मसमर्पण नीति ने मुझे आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित किया। उरांव ने अपने सहयोगियों से भी आत्मसमर्पण की नीति का लाभ उठाते हुए खुद को मुख्यधारा से जोड़ लेने अपील की है।

Search

Archives