Home » केमिकल फैक्ट्री में भीषण आगजनी : रेस्क्यू के दौरान एक मजदूर का शव बरामद, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
देश

केमिकल फैक्ट्री में भीषण आगजनी : रेस्क्यू के दौरान एक मजदूर का शव बरामद, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

हरिद्वार।  उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर गांव में रविवार (6 अप्रैल) को देर रात गणपति केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने सोमवार सुबह 6 बजे के आसपास आग पर काबू पा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि जब आग लगी, उस समय कई मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे और ये लोग अभी भी फंसे हुए हैं। सोमवार को रेस्क्यू के दौरान एक मजदूर का शव बरामद किया गया है। अभी फैक्ट्री के अंदर और मजदूरों की फंसे होने की आशंका है।

Search

Archives