Home » नेशनल हाईवे पर दो वाहनों में भिड़ंत, केमिकल रिसने से कई वाहन चालक फिसलकर गिरे, हुए चोटिल
देश

नेशनल हाईवे पर दो वाहनों में भिड़ंत, केमिकल रिसने से कई वाहन चालक फिसलकर गिरे, हुए चोटिल

सोनीपत। नेशनल हाइवे सोनीपत में दो वाहनों के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद टैंकर से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। वहां से गुजर रहे कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे।

हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाइवे एनएच-44 पर गन्नौर फ्लाइ ओवर पर बुधवार तड़के दो वाहनों की टक्कर हो गई। टक्कर में घायल हुए एक ड्राईवर को गंभीर चोटे आई है जिसे ईलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। घटना के तुरंत बाद एक टैंकर में भरा केमिकल रीस कर हाइवे पर फैल गया। केमिकल सड़क पर फैल जाने से कई दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे तो कई वाहन चालक फिलसकर गिर जाने से चोटिल भी हुए। कुछ ही समय में सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची जो केमिकल पर पानी डालने में लगी है, साथ ही मिट्टी डाली जा रही है। रोड पर केमिकल बिखरे होने के कारण चार पहिया वाहन, जिनमें रोडवेज बस भी थी, फिसल गई। सुखद रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहनों को दूसरी तरफ से डायवर्ट किया। इससे नेशनल हाइवे पर जाम लग गया। अनेक वाहन इसमें फंस गए।

Search

Archives