Home » मैन वर्सेज वाइल्ड फेम बीयर ग्रिल्स पहुंचे भारत, वीडियो वायरल, भारत-पाकिस्तान से जोड़कर यूजर्स ने किए अजब-गजब कमेंट्स
देश

मैन वर्सेज वाइल्ड फेम बीयर ग्रिल्स पहुंचे भारत, वीडियो वायरल, भारत-पाकिस्तान से जोड़कर यूजर्स ने किए अजब-गजब कमेंट्स

मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) फेम बीयर ग्रिल्स (Bear Grylls) को हम सभी ने अपने बचपन में काफी देखा है। ये टीवी शो भारत में भी काफी फेमस है और खूब पसंद किया जाता है। इसमें बेयर ग्रिल्स नाम का शख्स घने जंगलों, रेगिस्तान से लेकर ठंडे इलाकों तक में नजर आता है और लोगों को सर्वाइवल स्किल्स सिखाता है। हाल ही में बेयर ग्रिल्स को भारत में देखा गया, वह एक वायरल वीडियो में एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने कुछ अजब-गजब कमेंट्स किए हैं, जो भारत-पाकिस्तान की मौजूदा तनाव की स्थिति से जुड़ते हैं।

यूजर्स ने किए अजब-गजब कमेंट्स – बेयर ग्रिल्स का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आए हैं। भारतीय फैंस उनके साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं। गुलदस्ते से बेयर ग्रिल्स का स्वागत किया जा रहा है। साथ ही इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने कुछ अजब-गजब कमेंट्स भी किए हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘डिनर में कोई सांप-बिच्छू का इंतजार करो।’ वहीं एक यूजर लिखता है, ‘कल जो देश भर में मॉक ड्रिल है, उसके लिए बेयर ग्रिल्स देश में आया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ सर्वाइवल  स्किल्स सीखाने आया है, आने वाले युद्ध के लिए।’

बताते चलें कि इन दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। 7 मई को देश भर में मॉक ड्रिल होगी, जिसमें लोगों को बताया जाएगा कि हवाई हमले की स्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखना है।

Search

Archives