Home » फीमेल डॉग से घिनौनी करतूत, कैमरे में कैद हुआ शख्स, अब होगा गिरफ्तार
देश

फीमेल डॉग से घिनौनी करतूत, कैमरे में कैद हुआ शख्स, अब होगा गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक दरिंदे ने बेजुबान जानवर के साथ ऐसा काम किया है कि जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स ने बेजुबान के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बेजुबान जानवर फीमेल डॉग है। जिसके साथ शख्स ने अपनी हवस पूरी की। इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, घटना हरि नगर थाने के 25 फरवरी को सामने आई है। स्थानीय लोगों ने हरि नगर थाने में शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने धारा 377 /11 और एनिमल एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब की है। दरअसल 25 फरवरी को ट्विटर पर एनिमल एंटी क्रूएलिटी सेल ऑफिसर तरुण अग्रवाल ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज नहीं किया है। हालांकि, इसके बाद हरिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इससे पहले ऐसा ही मिलता जुलता मामला यूपी के गाजियाबाद जिले से सामने आया था। यहां एक शख्स ने फीमेल डॉग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन जब शख्स इस घिनौने कृत्य को अंजाम दे रहा था तो उसकी बहू ने इसका वीडियो बना लिया।

Search

Archives