Home » रावतसर-धन्नासर हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 घायल
देश

रावतसर-धन्नासर हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 घायल

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र में हनुमानगढ़-चूरू स्टेट हाईवे पर एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई है। इस दौरान हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। वहीं, घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों में से एक युवक को हनुमानगढ़ के अस्पताल में रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार में मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। मृतकों में 3 महिलाएं और 1 पुरूष शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतकों को मॉर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने बताया कि हादसा रावतसर कस्बे के पास उस समय हुआ जब कार सवार रावतसर में खेत्रपाल मंदिर जा रहे थे।

रावतसर के थाना प्रभारी वेदपाल ने कहा, प्रथम दृष्टया लगता है कि ओवरटेक करते समय कार चालक को झपकी आ गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सभी एक मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चूरू जिले की रहने वाली विमला (55), उनकी बेटी रचना (23), मंजू (40) और मंसाराम प्रजापत के रूप में हुई है। ट्रक चालक मौके से भाग गया।

Search

Archives