Home » ओडिशा में बड़ा हादसा : ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, 10 यात्री बुरी तरह घायल
देश

ओडिशा में बड़ा हादसा : ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, 10 यात्री बुरी तरह घायल

राउरकेला। ओडिशा में सुबह-सुबह एक भयंकर सड़क दुर्घटना हो गई। यहां के सुंदरगढ़ जिले में ट्रक और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर में लगभग दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा टिकायत पाली थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 143 के यत्राखमन के पास हुआ। घटना के समय बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार, अनुपमा नामक बस को सुबह-सुबह तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना पाकर पुलिस मौके तथा स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव कार्य शुरू किया था। दुर्घटनाग्रस्त बस से घायलों को निकाला गया। जिन्हें बणई तथा राउरकेला उपचार के लिए भेजा गया है।

Search

Archives