Home » एलपीजी टैंकर से भिड़ंत में कार सवार दारोगा की मौत, गैस रिसाव को बंद करने बुलाई गई टीम
उत्तर प्रदेश देश

एलपीजी टैंकर से भिड़ंत में कार सवार दारोगा की मौत, गैस रिसाव को बंद करने बुलाई गई टीम

अमेठी। यूपी के अमेठी में एलपीजी टैंकर और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार दरोगा की मौत हो गई जबकि सिपाही घायल हो गया। घटना के बाद एलपीजी टैंकर बीच सड़क पर पलट गया, जिससे गैस रिसाव होने लगा। दुर्घटना की संभावना को देखते हुए पहुंची पुलिस आसपास के गांव को खाली करने में जुट गई। वहीं गैस रिसाव को बंद करने के लिए टीम बुलाई गई है। हादसा बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांधीनगर के पास हुआ है।

Search

Archives