Home » स्विफ्ट डिजायर को इनोवा ने मारी जोरदार टक्कर, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे दंपती
देश

स्विफ्ट डिजायर को इनोवा ने मारी जोरदार टक्कर, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे दंपती

गुरुग्राम। सेक्टर 52 से सेक्टर 69 जाते समय राजेश पायलट चौक पर स्विफ्ट डिजायर कार को इनोवा ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज आर्टिमिस अस्पताल में चल रहा है। परिजनों का कहना है कि घायल महिला का ऑपरेशन हुआ है और वह जिंदगी-मौत के बीच झूल रही है।

घटना के दौरान कार का एयरबैग खुल गया, लेकिन दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज आर्टिमिस अस्पताल में चल रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश में जुट गई है। सेक्टर 10ए निवासी 44 वर्षीय सुनील सिंगला बिल्डिंग बनाने में उपयोग में आने वाले मेटल सप्लाई का कारोबार करते हैं। वह रविवार सुबह तीन बजे 42 वर्षीय पत्नी कीर्ति के साथ स्वीफ्ट डिजायर कार से सेक्टर 69 में रह रहे छोटे भाई राकेश सिंगला से मिलने के लिए जा रहे थे। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से होते हुए जब वह राजेश पायलट चौक पर पहुंचे। इसी दौरान सेक्टर 62 की तरफ से आई दिल्ली नंबर की इनोवा ने उनकी कार को बाई तरफ से जोरदार टक्कर मार दी।

बताया जाता है कि इनोवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद स्वीफ्ट डिजायर कार के आगे वाले दोनों एयरबैग खुल गए। हादसे में गाड़ी चला रहे सुनील सिंगला और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोग दोनों घायलों को आर्टिमिस अस्पताल ले गए। यहां दोनों का ऑपरेशन किया गया, वहीं कार को टक्कर मारने के बाद इनोवा चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। सेक्टर 56 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी। इनोवा चालक की तलाश की जा रही है।

Search

Archives