Home » पीएम नरेंद्र मोदी का ग्रीस में जोरदार स्वागत, एथेंस पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने ड्रम बजाकर जाहिर की खुशी
देश

पीएम नरेंद्र मोदी का ग्रीस में जोरदार स्वागत, एथेंस पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने ड्रम बजाकर जाहिर की खुशी

ब्रिक्स समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस पहुंचे हैं। यह 40 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा है। इस दौरान ग्रीस में भारतीय समुदाय के लोगों ने ड्रम बजाकर उनका जोरदार स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की।
एथेंस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पीएम मोदी एथेंस के होटल ग्रांडे ब्रेटेन पहुंचे। यहां बाहर भारतीय प्रवासी हाथ में तिरंगा लेकर पीएम मोदी का इंतजार कर रहे थे। समुदाय के लोगों ने ड्रम बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया और अपना उत्साह दिखाया। गौरतलब है कि पिछले 40 वर्षों में पीएम मोदी देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

Search

Archives