Home » देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले, एक्टिव केस 44 हजार के पार
देश

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले, एक्टिव केस 44 हजार के पार

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 158 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 44 हजार 998 हो गई है।
वहीं दिल्ली एआईआईएमएस ने कहा कि कैंटीन में इकट्ठा होने से कर्मचारियां को बचना चाहिए। कार्यालय में किसी भी स्थान पर लोगों का जमावड़ा नहीं लगना चाहिए।

0 कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले की एक वजह कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं करना भी है। लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं जिससे इसकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने भी इसको केस बढ़ने की वजह बताया है। आईएमए के अनुसार कोविड-19 बढ़ने के कोरणों में प्रोटोकाल का पालन नहीं करना, कम परीक्षण दर और वायरस के एक नए वेरियंट का उभरना हो सकता है। वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एम्स दिल्ली ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

Search

Archives