नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक महिला के पास से करोड़ों के ड्रग्स को जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार संदिग्धों पर नजर रखने वाली दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की सर्विलांस और इंटेलिजेंस की टीम तैनात थी। टीम की नजर एक महिला पैसेंजर पर पड़ी, जो टर्मिनल 3 के चेकिंग एरिया में मौजूद थी। संदिग्ध लगने पर रोककर पूछताछ व जांच की गई तो ड्रग्स बरामद हुए। लगेज की तलाशी में चूड़ियों के बॉक्स व लेडीज पर्स से 2.39 किलो ड्रग्स बरामद किया गया। इसकी कीमत 4.78 करोड़ रूपए बताई जा रही है। मामले में महिला यात्री को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए एनसीबी की टीम को सौंप दिया गया है।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात जवानों को महिला की गतिविधि को देखकर संदेहास्पद लगा। रोककर पूछताछ की तो उसकी पहचान भारत की रहने वाली सईदा आबिदा के रूप में हुई। पता चला कि वह दोहा के लिए कतर एयरवेज की फ्लाइट संख्या क्यूआर-4781 से जाने वाली थी। उसका लगेज जांचा गया तो करोड़ों का ड्रग्स बरामद हुआ।
रेंडम लगेज की चेकिंग के दौरान जब इस महिला के लगेज का नंबर आया तो एक्स-रे मशीन में बैग के भीतर पाउडर जैसी कोई चीज नजर आई। जांच में पता चला कि वह ड्रग एंफेटामाइन है। इसके 20 अलग-अलग पैकेट्स को लगेज के अंदर फेब्रिकेटेड करके, केविटी बनाकर रखा हुआ था। ड्रग्स को लेडीज पर्स और चूड़ियों के बॉक्स के भीतर छुपाकर रखा गया था।
