Home » थाईलैंड से लाकर ग्राहकों को परोसी जा रही थी लड़कियां, हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडाफोड़
देश

थाईलैंड से लाकर ग्राहकों को परोसी जा रही थी लड़कियां, हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडाफोड़

सूरत। भारती रेजिडेंसी, पाल गौरव पथ सूरत में द लॉर्ड्स स्पा की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था। यहां थाईलैंड से लाई गई लड़कियों को ग्राहक के सामने परोसा जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने द लॉडर्स स्पा में छापा मारा। पुलिस ने स्पा मैनेजर, एक ग्राहक और थाईलैंड की 6 युवतिओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकदी, मोबाइल फोन सहित कुल 75,400 रुपये का सामान जब्त किया। एक गुप्त सूचना के आधार पर सूरत पुलिस के एन्टी ह्युमन ट्रेफिकिंग युनिट (एएचटीयु) की एक टीम ने पाल गौरव पथ पर टाइम स्केवर बिल्डिंग के सामने भारती रेजीडेंसी की तीसरी मंजिल पर द लॉर्ड्स स्पा पर छापा मारा।द लॉर्ड्स स्पा के मैनेजर हरदीप सिंह विजयसिंह वाला उम्र 30 निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने, मगदल्ला और महिमा टावर, चांदनी चौक, पिपलोद, धनराज दादाभाई सोनवणे उम्र 21 दीनदयाल नगर, चिकुवाडी, पांडेसरा और मूल. शिरपुर, धूलिया, महाराष्ट्र के अलावा एक ग्राहक और थाईलैंड की 6 युवतिओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने नकद, 3 मोबाइल फोन आदि मिलाकर कुल रु. 75,400 का सामान जब्त किया। मैनेजर हरदीप सिंह से पूछताछ में स्पा मालिक राहुल कमल त्रिवेदी भावनगर निवासी का नाम सामने आया है। स्पा में शरीर सुख के लिए आने वाले ग्राहकों को लड़कियां परोसी जा रही थी। ग्राहकों से 2000 रुपये वसूलकर थाई युवतियों को एक हजार रुपए दिया जा रहा है।

Search

Archives