Home » सिलेंडर फटने से दूल्हे की मां, भाभी, चाची सहित दो बहनों की मौत
देश

सिलेंडर फटने से दूल्हे की मां, भाभी, चाची सहित दो बहनों की मौत

0 शादी समारोह की खुशियां बदली मातम में

भिंड। शादी समारोह के दौरान सिलेंडर फटने से 5 महिलाओं की मौत हो गई। इसमें दूल्हे की मां, चाची, भाभी समेत दो बहन शामिल हैं। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया है।
जानकारी के अनुसार भिंड जिले के गोरमी इलाके के कचनाव कला गांव के रहने वाले रिंकू यादव की शादी समारोह की तैयारी चल रही थी। 22 फरवरी को बारात जाना था वहीं 20 फरवरी को शादी की रस्म अदायगी की जा रही थी। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही रिश्तेदार और गांव के लोग रिंकू के घर पहुंचे हुए थे। परिवार में खुशियों का माहौल था और मेहमानों के लिए भोजन की तैयारी की जा रही थी। देखते ही देखते परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया। घटना में रिंकू यादव की मां जलदेवी, भाभी नीरू, चाची पिंकी, दो शादीशुदा बहने अनीता और सुनीता सहित 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण 8 लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। रिंकू यादव की मां, भाभी नीरू, चाची पिंकी और दोनों बहनों की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सभी महिलाओं की मौत हो गई। बुधवार सुबह सभी के शवों को गांव लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Search

Archives