Home » सहारा में निवेशकों को मिलने लगी राशि, अमित शाह ने 112 निवेशकों को किए 10 हजार ट्रांसफर
देश

सहारा में निवेशकों को मिलने लगी राशि, अमित शाह ने 112 निवेशकों को किए 10 हजार ट्रांसफर

Sahara Refund Portal: सहारा की चार सहकारी समितियां सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में फंसे निवेशकों के पैसे मिलने शुरू हो गए हैं।

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए पहले चरण में सहारा के 112 निवेशकों के खाते में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए हैं। गृह मंत्री ने बताया कि 18 लाख निवेशक इस पोर्टल पर अब तक अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
19 जुलाई 2023 को अमित शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया था। इस पोर्टल की मदद से सहारा समूह की कॉपरेटिव सोसाइटी में जमा करोड़ों निवेशकों के पैसे को 45 दिनों में वापस लौटाने का भरोसा दिया गया है। पहले फेज में इन चार समितियों में निवेशकों के जमा 5,000 करोड़ रुपये वापस किए जाएंगे और एक करोड़ से ज्यादा डिपॉजिटर्स के क्लेम का सेटलमेंट किया जाएगा।

Search

Archives