ओडिशा । रविवार रात एक ही परिवार के 4 लोगों को सांप ने डस लिया। सर्पदंश से तीन सगी बहनों की मौत हो गई जबकि उनके पिता की हालत गंभीर है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना बौध जिले की है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात टिकरपाड़ा पंचायत क्षेत्र के चारियापाली गांव में हुई। उसने बताया कि पीड़ितों की पहचान स्मृतिरेखा मलिक (12), सुभारेखा मलिक (नौ) और सुरभि मलिक (तीन) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उनके पिता को भी सांप ने डस लिया और फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
चारियापाली गांव के रहने वाले सुरेंद्र मलिक अपने परिवार के साथ सो रहे थे। तभी रात में जब उनकी बेटियों की तबीयत बिगड़ने लगी तो पूरा परिवार जाग गया। बच्चियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सुरेंद्र ने देखा कि पास ही एक सांप रेंग रहा है। उन्होंने मदद के लिए पत्नी को बुलाया। तुरंत चारों को जिला अस्पताल ले जाया गया। तीनों बच्चियों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सुरेंद्र को बौध जिला अस्पताल से VIMSAR मेडिकल कॉलेज बुरला रेफर किया गया है। सुरेंद्र की भी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि सभी की मौत सांप के डसने से हुई है।