Home » भाजपा नेता व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज
देश

भाजपा नेता व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में FIR दर्ज किया है।

दरअसल 27 अक्टूबर को उतर 24 परगना जिले में हुए भाजपा के एक कार्यक्रम में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि हमें ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो कहे, मार, तेरे पास कितनी गोलियां हैं। हम 2026 में पश्चिम बंगाल का मसनद (सिंहासन) लेकर रहेंगे। मामले में शिकायत के बाद बिधाननगर दक्षिण थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 27 अक्टूबर को सॉल्ट लेक क्षेत्र के ईजेसीसी में मिथुन चक्रवर्ती ने विवादित बयान दिया था।  मामले में पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।

Search

Archives