Home » दवा बाजार में लगी भीषण आग, लाखों की दवाइयां जलकर खाक
देश

दवा बाजार में लगी भीषण आग, लाखों की दवाइयां जलकर खाक

जबलपुर। शास्त्री ब्रिज स्थित दवा बाजार में सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने के साथ ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर करीब 8 से 10 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग तो बुझ गई, लेकिन धुंआ लगातार चारों तरफ फैल रहा था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

कॉम्प्लेक्स में पचास से अधिक दुकानें है, लेकिन पहली मंजिल में स्थित करीब 7 से 8 दुकानों और गोदामों में आगजनी से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एसी की शार्ट सर्किट से दवा बाजार में आग गई थी। कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल को आग ने पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। आग लगने की सूचना पर पहुंचे 10 दमकल वाहनों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया। चारों तरफ से आग के कारण दमकल कर्मियों को बिल्डिंग का कांच तोड़कर अंदर जाना पड़ा।

Search

Archives