ओडिशा। कटक में मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर को दो महिला मरीजों के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की है। इस घटना ने अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कटक पुलिस ने SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के एक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर को अरेस्ट किया है। उस पर आरोप है कि उसने इलाज करते समय दो महिला मरीजों का यौन शोषण किया। एडीसीपी अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि इस मामले में एक एफआईआर कटक के मंगलाबाग थाने में दर्ज हुई है। इस पर अभी जांच चल रही है।
अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि जांच में जो साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना रविवार की है। जांच अभी जारी है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, पीड़िता से पूछताछ जारी है।