Home » बार-बार साक्षात्कार के बाद भी नहीं हुआ चयन, महाकाल के दर्शन कर शिप्रा में लगा दी छलांग
देश

बार-बार साक्षात्कार के बाद भी नहीं हुआ चयन, महाकाल के दर्शन कर शिप्रा में लगा दी छलांग

उज्जैन। बार-बार साक्षात्कार देने के बावजूद चयन न होने पर परेशान एक युवती ने भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद शिप्रा नदी में डूबकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती को मौके पर उपस्थित गार्ड ने बचा लिया। युवती दिल्ली से साक्षात्कार के लिए उज्जैन आई थी। पुलिस के अनुसार युवती दिल्ली निवासी है। वह किसी नौकरी के लिए साक्षात्कार देने उज्जैन आई थी। इसके पहले भी वह कई बार नौकरी के लिए साक्षात्कार दे चुकी है, लेकिन कहीं भी उसका चयन नहीं हुआ। उज्जैन में भी इंटरव्यू के बाद नौकरी के लिए युवती का चयन नहीं होने पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया।

Search

Archives