मुंबई। दाऊद इब्राहिम के गुर्गे और डोंगरी में उसकी ड्रग्स की फैक्ट्री संभालने वाले दानिश मर्चेंट को एलटी मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दाउद इब्राहिम के इस खास गुर्गे को दानिश चिकना के नाम से भी जाना जाता है। वह ड्रग्स के एक मामले में वांछित आरोपी था। पुलिस ने उसके साथ एक और साथी कादर गुलाम शेख को भी अरेस्ट किया है। इस मामले में अन्य आरोपियों मोहम्मद अशिकुर, मोहम्मद सहीदूर रहमान और रेहान शकील अन्सारी को पिछले महीने ही गिरफ्तार किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने आठ नवंबर को आरोपी अशिकुर को मरीन लाइन स्टेशन इलाके से 144 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने रेहान शकील से ड्रग्स खरीदी थी। पुलिस तुरंत रेहान शकील को गिरफ्तार करने पहुंची। उसके पास से 55 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया। रेहान ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने रहमान और उसके पास से मिले कुल 199 ग्राम ड्रग्स को दाऊद इब्राहिम के करीबी दानिश चिकना से खरीदा था। जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस वांछित अपराधी दानिश चिकना और कादर गुलाम शेख की तलाश में जुट गई।