Home » चंबा-भरमौर एनएच पर दरका पहाड़, मंदिर ध्वस्त, सड़क मलबे में हुई दफन
देश

चंबा-भरमौर एनएच पर दरका पहाड़, मंदिर ध्वस्त, सड़क मलबे में हुई दफन

भरमौर। जनजातीय उपमंडल भरमौर में मौसम से राहत के बीच पहाड़ दरकने लगे हैं। होली न्याग्रां मार्ग पर मौरी ढांक में बड़ा पहाड़ दरक गया। इसकी जद में आकर सड़क मलबे में दफन हो गई है, वहीं सडक़ किनारे बनाया गया एक मंदिर भी तहस नहस हो गया है। सडक़ बंद होने से क्षेत्र की ग्राम पंचायत न्याग्रां, बजोल तथा ग्रोंडा का संपर्क भी होली तहसील मुख्यालय से कट गया है।

भारी मात्रा में चट्टानें और मलबा गिरने से पैदल आर पार की जगह भी शेष नहीं बची है। उधर, ग्राम पंचायत न्याग्रां के प्रधान अशोक ठाकुर ने कहा कि व्याख्यान मार्ग पर कुलेठ घार परेशानी का सबब बनी हुई है और अब पहाड़ दरकने से तीन पंचायतों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि जल्द सडक़ को यातायात के लिए बहाल किया जाए।

Search

Archives