Home » मिजोरम चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 39 उम्मीदवारों का एलान
देश

मिजोरम चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 39 उम्मीदवारों का एलान

आइजोल। मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। 40 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।

वर्तमान में सियासी समीकरण की बात करें तो इस वक्त 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में एमएनएफ के 28, कांग्रेस के पांच, जेडपीएम के एक और भाजपा के एक विधायक हैं। पांच सीट पर निर्दलीय विधायक हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एमएनएफ, जेडपीएम, कांग्रेस और भाजपा के बीच होने की उम्मीद है। इस वक्त राज्य में एमएनएफ की सरकार है जिसके सामने चुनाव में अपनी सत्ता बचाने की चुनौती होगी। राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री जोरामथंगा हैं।

Search

Archives