Home » कारोबारी का लुटेरों ने किया अपहरण, पुलिस ने पीछा किया तो मार दी गोली, जानिए क्या है मामला
देश

कारोबारी का लुटेरों ने किया अपहरण, पुलिस ने पीछा किया तो मार दी गोली, जानिए क्या है मामला

लुधियाना। शहर के नूरवाला रोड पर देर रात फैक्टरी से लौट रहे कारोबारी को लुटेरों ने अगवा कर लिया। वह उसे करीबन दो घंटे तक गाड़ी में ही घुमाते रहे। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह उसे गोली मारकर सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। कारोबारी की शिनाख्त संभव जैन के तौर पर हुई है।

सूत्रों के अनुसार लुटरों ने कारोबारी की गाड़ी में बाइक से टक्कर मारी और उसे रोककर उसकी ही गाड़ी में सवार हो गए। लुटेरे उसे परिजनों से पैसे मंगवाने की बात कह रहे थे। लुटेरों ने उसके मोबाइल फोन से ही उसकी पत्नी को फोन कर घर से सोने के गहने और नगदी की मांग रखी। जगराओं पुल के पास पुल के नीचे फेंककर उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए।

संभव जैन को दयानंद मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। इस घटनाक्रम के बाद शहर में हडकंप मचा हुआ है। सचिन जैन शहर के बड़े कारोबारी का बेटा है और उनकी होजरी की फैक्टरी है। पुलिस के अधिकारी नूरवाला रोड पर लुटेरों का सुराग लगाने में जुटे हुए हैं। व्यापारियों की तरफ से व्यास मैसेज बनाकर अलग-अलग ग्रुपों में डाले जा रहे हैं।

Search

Archives