Home » ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी, कॉल करने वाले ने कहा- चारबाग स्टेशन से पहले उड़ा दिया जाएगा, बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक हाई अलर्ट
देश

ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी, कॉल करने वाले ने कहा- चारबाग स्टेशन से पहले उड़ा दिया जाएगा, बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक हाई अलर्ट

बाराबंकी । अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 42002 में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। शुक्रवार देर शाम 112 नंबर पर आई इस धमकी के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। कॉल करने वाले ने दावा किया कि ट्रेन को चारबाग स्टेशन से पहले उड़ा दिया जाएगा। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और बम डिस्पोजल दस्ते ने ट्रेन की सघन तलाशी शुरू कर दी। बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ट्रेन पहुंचते ही चला सर्च ऑपरेशन- शाम 7:30 बजे के करीब जब ट्रेन स्टेशन पहुंची तो भारी पुलिस बल पहले से तैनात थे। ट्रेन रुकते ही बम डिस्पोजल टीम और खोजी दस्तों ने हर कोच की गहन जांच शुरू कर दी। यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया, लेकिन सुरक्षा बलों ने किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए ट्रेन को पूरी तरह खंगालना शुरू कर दिया।

खंगाली जा रही कॉल डिटेल- एसपी दिनेश कुमार सिंह  के अनुसार सेना के बम डिस्पोजल दस्ते को भी बुलाया गया है। साथ ही, जिस नंबर से धमकी दी गई उसकी लोकेशन और पहचान खंगाली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को गंभीरता से ले रही हैं। अब यह देखना होगा कि यह सिर्फ एक अफवाह थी या कोई बड़ी साजिश। रेलवे और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Search

Archives