Home » बड़ा ट्रेन हादसा टला: सिग्नल से आगे निकली अहमदाबाद एक्सप्रेस, लोको पायलट पर कार्रवाई
देश

बड़ा ट्रेन हादसा टला: सिग्नल से आगे निकली अहमदाबाद एक्सप्रेस, लोको पायलट पर कार्रवाई

खडग़पुर। हावड़ा- अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस को लोको पायलट ने सिग्नल से आगे लाकर खड़ा कर दिया है। रेल मंडल ने दोनों लोको पायलट को सस्पेंड कर दिया है। घटना खड़गपुर रेल मंडल के पंसकुरा की है। ट्रेन पंसकुरा में 5 मिनट रुकने वाली थी, लेकिन लोको पायलट की लापरवाही से ट्रेन सिग्नल से आगे जाकररूकी। हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन लाल सिग्नल को पार कर 255 मीटर आगे निकल गई।
लोको पायलट की इस लापरवाही को रेलवे ने गंभीरता से लिया और दोनों को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है। साथ ही दोनों से खडग़पुर में पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पसकूड़ा स्टेशन में जब सिग्नल लाल हुआ तो पायलट ने ट्रेन रोक दी। होम सिग्नल हरा होने के बाद ट्रेन को लोको पायलट ने आगे बढाया। इसके बाद स्टार्टर सिग्नल लाल था, जिसका लोको पायलट ध्यान नहीं रखा और सिग्नल को ओवरशूट करते हुए ट्रेन को आगे बढ़ा दिया, जिससे ट्रेन खतरे में आ गई। किसी तरह वायरलेस के माध्यम से लोको पायलट को सूचित किया गया कि उनके द्वारा सिग्नल ओवरशूट कर दिया गया है और बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना के बाद आनन-फानन में दोनों लोको पायलट ने ट्रेन रोकी।

बालासोर में हो चुका है बड़ा हादसा

आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। बहनागा बाजार स्टेशन पर 2 जून को तीन ट्रेनें सिग्नल की वजह से टकरा गई थी।
हादसे में अब तक 292 लोगों की जान जा चुकी है। अब भी कई यात्री अस्पताल में भर्ती हैं। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई को इस हादसे के पीछे इंसानी साजिश का अंदेशा है। सामने आया है कि दुर्घटना सिग्नलिंग सिस्टम से छेड़छाड़ के कारण हुई है। सीबीआई की टीम ने रेलवे सिग्नल यूनिट के इंजीनियर से पूछताछ कर रही है।

 

Search

Archives