Home » बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, श्रीनगर-बारामूला हाइवे से बरामद आईईडी को सेना ने किया नष्ट
देश

बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, श्रीनगर-बारामूला हाइवे से बरामद आईईडी को सेना ने किया नष्ट

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने बुधवार (27 दिसंबर) को बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर आतंकियों ने आईईडी लगाया हुआ था, जिसे रिकवर कर नष्ट कर दिया गया है। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने सोशल आईईडी रिकवर किए जाने और उसे नष्ट किए जाने की जानकारी दी। हाइवे पर ये आईईडी ऐसे समय पर रिकवर हुई है, जब हाल ही में आतंकियों ने पूंछ में सेना पर घात लगाकर हमला किया था।

चिनार कॉर्प्स ने बताया कि श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर लवायपुरा के पास आईईडी बरामद किया गया। चिनार कॉर्प्स के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बरामद कर लवायपुरा में ही इसे नष्ट कर बड़ी आतंकी घटना को होने से रोक दिया है। इन दिनों आतंकियों ने सेना को निशाना बनाने के लिए घात लगाकर हमला करना और हाइवे एवं सड़कों पर आईईडी लगाना शुरू कर दिया है। घाटी में सर्दियों के आगमन के साथ ही आतंकी एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं।

Search

Archives