Home » शूटर्स ने इस वजह से अतीक और उसके भाई को उतारा मौत के घाट, देर रात सीएम ने बुलाई बैठक
देश

शूटर्स ने इस वजह से अतीक और उसके भाई को उतारा मौत के घाट, देर रात सीएम ने बुलाई बैठक

प्रयागराज/लखनऊ। अतीक अहमद को मौत की नींद सुलाने वाले तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, अरूण मौर्य, सनी बताए जा रहे हैं। लवलेश तिवारी, अरूण मौर्य, सनी को पुलिस लाइन में रखकर रातभर पूछताछ हुई। अतीक की हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है जबकि अरूण मौर्य हमीरपुर का निवासी है। तीसरा आरोपी सनी कासगंज जिले का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद के कातिलों ने पूछताछ में बताया कि वे बड़ा माफिया बनना चाहते थे। इसलिए इस माफिया को मार डाला। पुलिस के बड़े सूत्रों का कहना है कि तीनों आरोपी भी फेमस होना चाहते थे इसलिए वारदात को अंजाम दिए। ये शूटर्स ने अतीक और अशरफ को गोली मारने के बाद हाथ ऊपर कर सरेंडर, सरेंडर चिल्लाए और खड़े हो गए वहीं एक आरोपी नीचे लेट गया और अपनेआप को सरेंडर कर दिया।

0छावनी में तब्दील जिला
प्रयागराज प्रशासन ने शहर में आरएएफ और पीएसी की तैनाती कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हत्या के मामले में जांच को लेकर राज्य सरकार ने तीन सदस्यों वाले न्यायिक जांच कमेटी का भी गठन कर दिया है। यूपी पुलिस ने 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
0 देर रात सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
अतीक की हत्या के बाद सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देर रात बैठक की। सीएम योगी ने अधिकारियों को फिल्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए। सीएम ने जनता से अपील की है कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Search

Archives