उत्तरप्रदेश/लखीमपुर खीरी। पांच दिन पहले नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे जाबिर अली पर किसी अज्ञात शख्स ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी साले को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हिदायत नगर निवासी जाबिर अली (48) पिछले दिनों सुबह नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहा था। इसी दौरान साले रौनक अली ने तलवार से काटकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई थी। परिजनों ने दो लोगों पर संदेह भी जाहिर किया था।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों ने रौनक अली समेत दो लोगों पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए इनको बुलाया था। पहले तो रौनक अली ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की फिर पुलिस की कड़ी पूछताछ में रौनक अली ने बताया कि उसने ही बहनोई साबिर अली की सुबह नमाज पढ़ने जाते समय तलवार से काटकर हत्या कर दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बहनोई जाबिर अली के उसके पत्नी के साथ 6 साल से अवैध संबंध थे। कुछ दिन पूर्व उसे इस बात की जानकारी हुई थी जिसके बाद उसने गुस्से में बहनोई को मार डाला। गुनाह कबुल कर लेने के बाद पुलिस ने आरोपी को रिमांड में जेल भेज दिया है।
