Home » बुआ ने दरिंदों के साथ मिलकर लुटवा दी भतीजी की आबरू
देश

बुआ ने दरिंदों के साथ मिलकर लुटवा दी भतीजी की आबरू

पंजाब.अमृतसर के एक होटल में नाबालिग लड़की के साथ बुआ के सामने दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। तरनतारन पुलिस ने बुआ सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश करते हुए इसकी जांच थाना कोतवाली ई.-डिवीजन अमृतसर को सौंप दी है।

तरनतारन निवासी 15 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बीती 3 अक्तूबर को अमृतसर में अपनी बुआ राज कौर को अपने भाइयों सहित मिलने गई थी। अगली सुबह उसके भाई शादी समारोह में चले गए। इसके बाद उसकी बुआ राज कौर उसे गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने के बहाने अपने साथ ले गई। बुआ उसे किसी होटल में ले गई। होटल के कमरे में आकाशदीप सिंह पुत्र निर्वैल सिंह, अर्शदीप सिंह निवासी अमृतसर पहले ही मौजूद थे। उसकी बुआ अपने बॉयफ्रैंड अर्शदीप सिंह के साथ उसी कमरे में अलग बैड पर बैठी थी। आकाशदीप सिंह ने उसकी बुआ के सामने ही उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बुआ ने एक बार भी आकाशदीप को नहीं रोका।

उसने घटना की सूचना अपनी मां को दी। पिता टांग टूटने के कारण बैड रैस्ट पर है। फिलहाल तरनतारन पुलिस द्वारा जांच करने के बाद बुआ राज कौर पत्नी अजय, आकाशदीप सिंह व अर्शदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने की सिफारिश करते हुए यह मामला अमृतसर के थाना ई. डिवीजन कोतवाली को सौंप दिया है।

Search

Archives