Home » अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम शुरू, चकिया कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा दफन
देश

अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम शुरू, चकिया कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा दफन

प्रयागराज। शूटरों ने काल्विन अस्पताल में जांच कराने के दौरान माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों भाईयों को मौत की नींद सुलाने वाले तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लवलेश तिवारी, अरूण मौर्य, सनी को पुलिस लाइन में रखकर रातभर पूछताछ हुई। अतीक की हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है जबकि अरूण मौर्य हमीरपुर का निवासी है। तीसरा आरोपी सनी कासगंज जिले का रहने वाला है। बता दें दोनों माफिया को 5 दिन की रिमांड पर लाया गया था। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी कि इसी बीच मेडिकल कॉलेज के पास दोनों की हत्या कर दी गई।

पोस्टमार्टम शुरू
अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। अतीक के बहनोई और उसके चचेरे भाई को दोनों का शव सुपुर्द किया जाएगा। उधर डीजीपी हत्याकांड की रिपोर्ट लेकर सीएम हाउस पहुंचे हैं। घटना के बाद से उसके मोहल्ले कसारी मसारी और आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। थोड़ी-थोड़ी देर में पुलिस की गाड़ियां तेज सायरन के साथ गश्त कर रही है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है।

आज दफनाया जाएगा
माफिया के शवों को आज ही चकिया कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में दफनाए जाने की बात सामने आ रही है। शवों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। शनिवार को ही अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के शव को दफनाया गया था। असद का एनकाउंटर 13 अप्रैल को झांसी में कर दिया गया था। वहीं अंतिम संस्कार 15 अप्रैल को अतीक अहमद के पैतृक निवासी चकिया कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में किया गया था।

Search

Archives