श्रीनगर. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है. बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. अभी ऑपरेशन जारी है.
पुलिस ने बताया कि विशेष सूचना पर माछिल सेक्टर के कुमकाड़ी इलाके में सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान सरहद पार से आने वाले दो घुसपैठियों को ढेर किया गया. आतंकियों से अब तक दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 राउंड, एक पाक पिस्टल, एक पाउच और 2100 रुपये की पाक करेंसी बरामद हुई है. घटनास्थल पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
इससे पहले बीते मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने हथियार तस्करों के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस दौरान एक लश्कर ए तैयबा आतंकी व आठ मददगारों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है. पकड़े गए मददगारों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारों पर लश्कर-ए-ताइबा के सक्रिय आतंकियों को हथियारों व गोला-बारूद की आपूर्ति करते थे.