दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) अलर्ट जारी कर कहा कि इस महीने यानी मई 2023 में साल का पहला चक्रवाती तूफान आने वाला है। मौसम विभाग ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। आईएमडी ने कहा कि 6 मई के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात बनने वाला है, जिसके चलते अगले 48 घंटों में कम वायु दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है।
ऐसे रखा गया तूफान का नाम बता दें कि अगर इस तूफान के नाम की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की जाती है तो विश्व मौसम विज्ञान संगठन आईएमडी और एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक आयोग के सदस्य देशों की ओर से अपनाई जाने वाली नामकरण प्रणाली के तहत चक्रवात का नाम ‘मोचा’ रखा जाएगा। गौरतलब है कि यमन ने लाल सागर तट पर एक बंदरगाह शहर ‘मोचा’ के नाम पर इस चक्रवात के नाम का सुझाव दिया था। इस चक्रवात को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें चक्रवात से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों से किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के बारे में कहा गया है। —-
