लुधियाना। अमृतसर में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत के बाद अब लुधियाना में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक रिंकू की मौत देर रात हुई, जबकि उसके दो दोस्तों की 40 वर्षीय देबी और 45 वर्षीय मंगू ने सीएमसी में भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों दोस्तों ने नूरवाला रोड स्थित संन्यास नगर इलाके में ठेके से शराब खरीदकर एक खाली प्लॉट में पी थी। इसके कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ गई।
लोगों की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने 40 वर्षीय रिंकू को मृत घोषित कर दिया था, जबकि उसके दोनों दोस्तों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीएमसी रेफर कर दिया था। देबी के भाई करतार सिंह ने कहा कि उनका भाई मजदूरी करता था। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। सिविल अस्पताल लुधियाना के एसएमओ डॉ. हरप्रीत सिंह ने कहा मेडिकल रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई है। थाना बस्ती जोधेवाल के एसएचओ जसवीर सिंह ने कहा कि इलाका निवासी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।