Home » अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी
देश

अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई। नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को एक अनजान शख्स ने फोन किया और दो सेलिब्रिटी व एक बिजनेसमैन के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इतना ही नहीं शख्स ने फोन कर ये भी दावा किया है कि मुंबई के दादर में हथियार से लैस 25 लोगों की एंट्री हो चुकी है जो आतंकी घटना को अंजाम देंगे। सेलिब्रिटियों में अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस के अनुसार शख्स के कॉल कर धमकी देने के बाद बम स्कवायड टीम को इन सेलिब्रिटियों के घरों की जांच के लिए भेजा गया। हालांकि इस दौरान यहां बम जैसा कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। वहीं कॉल आने के बाद से ही नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम ने मुंबई पुलिस को हाई अलर्ट का मैसेज भेजा है। धमकी भरे फोन के बाद पुलिस कॉलर का पता लगाने में जुट गई है।

Search

Archives