Home » पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर पूरे गांव में घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पति गिरफ्तार
देश राजस्थान

पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर पूरे गांव में घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पति गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले से एक पति की हैवानियत सामने आई है। महिला को उसके पति ने बाइक से कथित तौर पर पीछे बांधकर पूरे गांव में घसीटा। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जिसके वायरल होने के एक महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पत्नी अपने किसी रिश्तेदार के साथ रह रही है।

पांचौड़ी थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना करीब एक महीने पहले नाहरसिंहपुरा गांव में हुई थी। आरोपी युवक प्रेमाराम मेघवाल (32) ने अपनी पत्नी को रस्सी से बांधकर बाइक के पीछे बांध दिया और गांव में घसीटा। पीड़िता ने पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी।

आरोपी को सोमवार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमाराम अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। वह शराब का आदी है और अपनी पत्नी को गांव में किसी से बात नहीं करने देता था। मामले की जांच की जा रही है।?

Search

Archives