जम्मू । बुधवार को जम्मू की सीमांत तहसील आरएसपुरा में दर्दनाक हादसा हो गया। जम्मू-आरएसपुरा मार्ग पर कुल्लियां क्षेत्र में मिनी बस से उतरने के दौरान तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इस हादसे में बच्ची की मां भी घायल हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मां को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, आरएसपुरा के कुल्लियां में प्रीति देवी (34 वर्ष) पत्नी तरुण कुमार, निवासी गंडू कॉलोनी गुम्मट जम्मू ने अपनी बेटी दिव्यांशी को जैसे ही मिनी बस से नीचे उतरा तो चालक ने वाहन को चला दिया, जिसके चलते दिव्यांशी हादसे का शिकार हो गई। वह पिछले चक्के की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में प्रीति देवी के पैरों में चोट लगी है। वहीं घटना के तुरंत बाद चालक फरार हो गया, पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।