चेन्नई: तमिलनाडू के तिरूवल्लुर जिले में एक व्यक्ति की गर्म कड़ाही में गिरने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित एक कॉलेज का छात्र है जो एक कैटरिंग फर्म में पार्ट-टाइम काम करता था. पिछले हफ्ते वह एक शादी के समारोह में मेहमानों को खाना परोस रहा था, तभी यह घटना हुई. खाना परोसने के दौरान युवक उस कड़ाही में गिर गया जिसमें उबलता हुआ रसम मेहमानों को परोसने के लिए रखा गया था. युवक के झुलसने के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई. फिर फौरन उसे शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल जांच की जा रही है.
