Home » जली हुई कार के अंदर मिला कंकाल, लोगों ने अंदर झांककर देखा तो उड़े होश..जाने क्या है मामला
देश

जली हुई कार के अंदर मिला कंकाल, लोगों ने अंदर झांककर देखा तो उड़े होश..जाने क्या है मामला

गोहाना। क्षेत्र के गांव कहैल्पा से कथूरा रोड पर अज्ञात कारणों से वैगनआर कार में आग लग गई और उसके अंदर एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। कार के अंदर कंकाल मिला है।

गांव कहैल्पा को 45 वर्ष का बलबीर मंगलवार देर शाम को वैगनआर लेकर घर से निकला था। रात को वह घर वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह कहैल्पा से कथूरा मार्ग पर गांव कथूरा के जलघर के पास ग्रामीणों ने कार को पूरी तरह से जला हुआ देखा। ग्रामीणों ने समझा की कार में आग लगने के बाद चालक बाहर निकल गया होगा। सुबह लगभग पौने 10 बजे ग्रामीणों ने कार के अंदर मानव का कंकाल देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

कार नंबर के आधार पर हुई पहचान

सूचना मिलने के बाद बरोदा थाना से प्रभारी रमेश चंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कार के नंबर के आधार पर उसकी पहचान की गई। इसके बाद बलबीर के स्वजन को सूचना दी गई। घटना के बाद बलबीर का सुराग नहीं लगा है। कयास लगाया जा रहा है कि कंकाल बलबीर का ही है। पुलिस जांच कर रही है। कंकाल कार की अगली सीटों के बीच में मिला।

 

Search

Archives