Home » 90 हजार के सिक्कों से भरी बोरी लेकर स्कूटर खरीदने शोरूम पहुंचा शख्स
देश

90 हजार के सिक्कों से भरी बोरी लेकर स्कूटर खरीदने शोरूम पहुंचा शख्स

असम: असम में एक शख्स द्वारा शोरूम में स्कूटर खरीदने का दिलचस्प मामला सामने आया। दरअसल, असम के एक शोरूम में एक शख्श स्कूटर खरीदने के लिए कैश में  भारी-भरकम सिक्के लेकर पहुंचा। जिसे देख वहां का स्टाफ अचंभित रह गया।
वहीं इस पर शोरूम के मालिक मनीष पोद्दार ने कहा, मुझे सूचना मिली की एक ग्राहक 5-6 से साल से सिक्के जमा कर स्कूटर खरीदने आया है। मुझे बहुत खुशी है की ऐसा ग्राहक हमारे पास आया। उन्होंने 90 हजार के करीब जमा किया है।
वहीं, खरीददार मोहम्मद सैदुल हक ने बताा कि मैं बोरागांव इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाता हूं और स्कूटर खरीदना मेरा सपना था। मैंने 5-6 साल पहले सिक्के जमा करना शुरू किया था। आज मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है।

Search

Archives