कोलकाता। कोलकाता के फोर्टपाली मछुआ इलाके में स्थित होटल ऋतुराज में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। आग से 14 लोगों की मौत हो गई। आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा का कहना है कि 14 शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग इतनी भीषण थी कि होटल का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। आग कैसे लगी है उसकी आगे की जांच जारी है। जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।