Home » 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामला: पटियाला हाउस कोर्ट ने दी जैकलीन फर्नांडीज को दुबई जाने की इजाजत
देश

200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामला: पटियाला हाउस कोर्ट ने दी जैकलीन फर्नांडीज को दुबई जाने की इजाजत

नेशनल डेस्क: 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसी जैकलीन फर्नांडीज को आखिरकार दुबई जाने की इजाजत मिल गई है। दरअसल, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को एक कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति दे दी है। 

इससे पहले  जैकलीन फर्नांडीज ने कोर्ट से दुबई यात्रा के लिए इजाजत मांगी थी। इसके लिए एक्ट्रेस ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में आवदेन दायर किया । अदालत ने जैकलीन द्वारा दायर इस आवेदन का जवाब देने के लिए ईडी को दो दिन का समय दिया था जिस पर आज उन्हें दुबई जाने की इजाजत मिल गई। गौरतलब है कि जैकलीन फर्नांडीज ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं। लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से जैकलीन फर्नांडीज की जांच की जा रही है। 

Search

Archives