उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शर्मसार कर देने वाली घटना हुई। कोयला फाटक क्षेत्र में फुटपाथ पर महिला से दिनदहाड़े दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि शराब पिलाकर उससे ज्यादती की गई।
पुलिस ने बताया कि झाबुआ निवासी महिला उज्जैन में कूड़े से कबाड़ का सामान बीनने के बाद उसे बेचकर गुजारा करती है। आरोपित ने उसे शराब पिलाई फिर दुष्कर्म किया। किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने फल का ठेला लगाने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का कहना है कि बुधवार को फल का ठेला लगाने वाले आरोपित ने उसे शराब पिलाई, फिर दुष्कर्म किया।