छिंदवाड़ा । कोतवाली पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।बाइक चोर आदतन अपराधी नहीं बल्कि पढ़ने वाले छात्र हैं, जो अपना शौक पूरा करने के लिए बाजार या भीड़ वाले क्षेत्रों पर खड़ी बाइक को निशाना बनाते थे। कोतवाली पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल लालसिंह नामक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने निहाल कोलारे को हिरासत में लिया। निहाल ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी प्रहलाद कहार के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की और उसे गुरुदेव धुर्वे को 7000 रुपये में बेच दिया। पुलिस ने गुरुदेव धुर्वे को भी हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की।
गुरुदेव ने बताया कि वह राजा उइके और अक्षय मोहने के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों से कुल 10 मोटरसाइकिल चोरी कर चुका है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल कीमती 7 लाख रुपये की बाइक बरामद की है। चोरी करने वाले अधिकांश छात्र हैं, और अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चुराने लगे।