Home » तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को मारी ठोकर, मौत
मध्यप्रदेश

तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को मारी ठोकर, मौत

जबलपुर। खिलौता मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। डंपर में एक युवक फंसकर लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए चला गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

एसडीओपी पाटन पारूल शर्मा के अनुसार शिवम कुमार पांडे (31) निवासी घमापुर और राजकुमार पिल्ले (40) निवासी बजरंग नगर, वीएफजे व्हीकल फैक्ट्री रांची, मोटरसाइकिल से एमआर दवा कंपनी के प्रचार-प्रसार के लिए सिहोरा आए हुए थे। दोनों काम निपटाने के बाद वापस लौट रहे थे। शिवम कुमार पांडे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एनडी 7670 चला रहा था।

दोपहर लगभग 4 बजे खिलौता मोड़ पर डंपर क्रमांक एमपी 20 जेडपी 8722 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए। शिवम कुमार पांडे डंपर में फंसकर लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 281, 125ए, 106(1) बीएनएस तथा 184 एमव्ही एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनों शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Search

Archives