Home » इंदौर पहुंचे दो पाकिस्तानी नागरिक, एयरपोर्ट पर ही रोका गया, यूएई डिपोर्ट किया जाएगा
मध्यप्रदेश

इंदौर पहुंचे दो पाकिस्तानी नागरिक, एयरपोर्ट पर ही रोका गया, यूएई डिपोर्ट किया जाएगा

इंदौर। देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो पाकिस्तानी नागरिकों को रोक लिया गया। दोनों यूएई से इंदौर पहुंचे थे। हालांकि की वीजा शर्तों के मुताबिक इन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना था। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक दोनों यात्रियों को गुरुवार की रात वापस भेज दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी इंदौर एयरपोर्ट से यात्रियों को डिपोर्ट किया जा चुका है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से मंगलवार को मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे दो पाकिस्तानी यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। वीजा में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इन यात्रियों को रोका गया था। हालांकि दोनों यात्रियों को दिल्ली जाना था। मगर वह इंदौर एयरपोर्ट पहुंच गए। अभी दोनों इंदौर एयरपोर्ट पर हैं। गुरुवार यानी आज रात दोनों को शारजाह डिपोर्ट कर दिया जाएगा।

Search

Archives