अनूपपुर के करन पठार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत फरहदा के ग्राम मेंडीयारास में शासकीय उचित मूल्य दुकान का ताला तोड़ते हुए वहां रखे हुए खाद्यान्न को अज्ञात आरोपियों के द्वारा चोरी कर लिया गया। मामले के संबंध में शिकायत कर्ता सेल्समैन मुख्तार खान पिता अख्तर खान 27 वर्ष के द्वारा शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
शिकायत कर्ता के द्वारा बताया गया कि पांच अगस्त की सुबह 7:30 बजे मेंडीयारास का फिरोज खान फोन कर बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान का ताला टूटा हुआ है तथा गेहूं चावल बिखरा हुआ दिख रहा है। सूचना मिलने पर सेल्समैन ने जाकर देखा तो गेट का ताला टूटा हुआ था तथा खाद्यान्न बिखरा पड़ा था।
चोरों के द्वारा उचित मूल्य दुकान में रखे हुए चावल 18 बोरी, गेहूं 11 बोरी नमक 16 बोरी शक्कर दो किलो कुल कीमती 48,955 रुपये अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिसकी शिकायत पर करन पठार पुलिस ने धारा-331 (4) 305 (ए) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।