Home » खाकी पर दाग! डिप्टी जेलर ने नाबालिग लड़की को अपहरण कर बनाया बंधक, फिर जो हुआ
मध्यप्रदेश

खाकी पर दाग! डिप्टी जेलर ने नाबालिग लड़की को अपहरण कर बनाया बंधक, फिर जो हुआ

शहडोल। डिप्टी जेलर के खिलाफ नाबालिग लड़की को अपहरण और बंधक बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। डिप्टी जेलर ने नाबालिग का अपहरण कर उसे एक होटल में बंधक बनाया था। हालांकि, पुलिस ने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया है और उसकी तलाश में शुरू कर दी है।

यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा होटल का है। गुरुवार को पुलिस ने होटल में दबिश देकर 17 साल की लड़की को चंगुल से मुक्त कराया। इस मामले में एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि बीती देर रात नाबालिग लड़की कही जा रही थी। तभी वहां से गुजर रहे डिप्टी जेलर विकास सिंह ने उसे लिफ्ट देने के बहाने होटल में आया।

एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को विकास सिंह के चंगुल से मुक्त कराया, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने डिप्टी जेलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। बता दें कि आरोपी बुढ़ार जेल में डिप्टी जेलर के पद पर पदस्थ है।

Search

Archives