Home » कार की छत पर बैठकर स्टंट, कार मालिक गिरफ्तार, भाई और स्टंटबाजों की तलाश जारी
मध्यप्रदेश

कार की छत पर बैठकर स्टंट, कार मालिक गिरफ्तार, भाई और स्टंटबाजों की तलाश जारी

उज्जैन में मंगलवार को कुछ लोगों का कार की छत पर बैठकर और दरवाजा खोलकर स्टंट करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। मामले में कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर से कार भी जब्त कर ली है। अब स्टंट करने वाले अन्य लोगों की तलाश जारी है।

बता दें कि स्टंट का वीडियो सामने आने के बाद यातायात थाना प्रभारी दिलीप परिहार ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने की बात कही थी और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही थी। पड़ताल के बाद पुलिस ने कार क्रमांक MP-09 CM-9571 के मालिक का पता लगा लिया और उसे इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

परिहार ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद कार चालक का पता लगाया गया है, क्योंकि इस कार को लगभग चार बार बेचा जा चुका है और वर्तमान में यह कार निहाल सिंह निवासी इंदौर के पास थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

निहाल सिंह का भाई कार लेकर आया था उज्जैन 
परिहार ने बताया कि कार मालिक निहाल सिंह को पकड़कर कार्रवाई की गई और कार को जब्त कर यातायात थाने ले जाया गया। निहाल सिंह का कहना था कि उस दिन वह नहीं बल्कि उसका भाई कार लेकर उज्जैन आया था। जो लड़के वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, वे भी इंदौर के ही रहने वाले हैं। निहाल सिंह से की गई पूछताछ के बाद इन सभी युवकों की तलाश की जा रही है।

Search

Archives